Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
अपराध

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात,कार चालक गिरफ्तार, तमंचे समेत अन्य धारदार हथियार बरामद

बाईक सवार भागने में सफल,कार चालक और बाईक सवार के बीच हुआ टकराव,पुलिस न पहुंचती  तो हो सकती थी घटना

रुद्रपुर। काशीपुर बाई पास रोड पर एक चालक और बाईक सवार के बीच टकराव हो गया। वहां पर शोर शराबा सुन कर नगर कीर्तन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। जबकि बाईक सवार भागने में सफल हो गया। पुलिस ने कार चालक के कब्जे से तमंचा बरामद किया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से भी एक तमंचा के अलावा तलवार अन्य हथियार बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को शहर में गुरु पूरव पर नगर कीर्तन निकलने की तैयारी हो रही और नगर कीर्तन में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी। इसी बीच काशीपुर बाईपास रोड़ पर एक कार चालक व एक बाईक सवार के बीच वाहन के टकराने को लेकर टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि टकराव की सूचना पर आदर्श कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार,थान ट्रांजिट कैंप से पहुंचे एसआई गणेश पाण्डेय, कांस्टेबल भवानी राम आनन-फानन में मौके पर पहुचे तो सड़क पर कार संख्या- यूके-06-बीडी -0782 का चालक अपने हाथ में एक तमंचा लिये हुये दिखाई दिया। बाईक सवार पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस कर्मियों की तत्परता से एक बड़ी वारदात होने बच गई। कार चालक को 315 बोर के लोडेड तमंचे सहित दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी पुत्र सेवा सिह निवासी- डिबडिबा थाना विलासपुर जिला रामपुर यूपी बताया। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी लेने पर कार से एक और नाजायज लोडेड तमंचा 315 बोर व दो धारदार नाजायज तलवारे व एक धारदार नाजायज फरसा बरामद हुआ। पूछताछ में कार चालक ने पुलिस को बताया कि कल रात डिबडिबा बिलासपुर स्थित उसके घर पर कुछ लोगो ने फायरिंग की थी। वह रूद्रपुर में आया तो हैलमट पहने एक अज्ञात बाईक पर सवार दो व्यक्तियो ने कार पर टक्कर मारी। उसे आशंका हुई कहीं वहीं लोग तो नहीं जिन्होंने घर पर फायर किया और वह लोग मुझे जान से मारने के लिये आया है। जान को बचाने के लिये अपने पास रखे 315 बोर के तमंचे को निकालकर कार से उतरा तो बाईक सवार तमंचा देखकर भाग गया। एसपी सिटी ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अभियुक्त का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। ।

अभियुक्त से बरामदगी
1- दो नाजायज तमंचे 315 बोर व 2 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 2 नाजायज धारदार तलवारे
3- 1 नाजायज धारदार फरसा।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0 FIR NO-606 / 2016 धारा- 384,406 IPC चा0 थाना रूद्रपुर।
2- मु0 FIR NO-589/2018 धारा147,148,149,323,325,342,452,504,506,120 B IPC चा0 थाना रूद्रपुर।
3- मु0 FIR NO-365/2019 धारा- 307,504,506 IPC चा0 थाना बिलासपुर रामपुर यूपी।

Check Also
Close