Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
राज्य

राष्ट्रीय स्तर हैण्बॉल प्रतियोगिता में चयनित जनता इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया सम्मानित

रुद्रपुर। जनता इंटर कॉलेज रूद्रपुर की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ। चयनित छात्राओं को विद्यालय में सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय विद्यालयी हैण्ड बॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनपद ऊधम सिंह नगर में किया गया। जनता इंटर कालेज रूद्रपुर की छात्राओं ने जिला ऊधम सिंह नगर का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय हैण्ड बॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आधार पर सब जूनियर वर्ग में सपना यादव कक्षा 8 का चयन छत्तीसगढ़ एवं जूनियर वर्ग में ज्योति पांडे व माधुरी कक्षा 8 का चयन तेलंगाना हेतु और सीनियर वर्ग में काजल कक्षा 11, का चयन लुधियाना में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस खबर से विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गयी। छात्राओं के कालेज आने पर प्रधानाचार्य डॉ सतीश अरोड़ा एवं शिक्षकों ने छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चयनित छात्राओं को ट्रैक सूट देने की घोषणा की गई।
प्रधानाचार्य ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्राओं की खेल प्रशिक्षक हिमानी बिष्ट और दीप कुमार पन्त को भी बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि पठन-पाठन के साथ-साथ छात्र-छात्रओं को विभिन्न खेल और अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है और वे मानसिक व शारीरिक रूप से भविष्य के लिए तैयार होते है। विद्यालय के प्रबन्धक पवन अग्रवाल और अध्यक्ष ओम प्रकाश अरोरा एवं प्रबन्ध समिति ने भी इस उपलब्धि के लिए छात्रों व उनके खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी है।
इस अवसर पर संजय आर्य, भुवन चन्द डूंगराकोटी,महेन्द्र कुमार,अर्जुन सिंह,पंकज कुमार,अमित कपूर,रंजीत राज, संजीत चक्रवर्ती, सुनील कुमार, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close