Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
अपराध

पुलिस ने दबोचा चोरी की बाईक के साथ चोर,जेल भेजने की कार्रवाई

7 नवंबर को जेल से छूटने के दो दिन बाद विशाल मेगा मार्ट से बाईक चुराई थी

रूद्रपुर। चोरी की बाईक के साथ एक वाहन चोर को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्रतार किया है। उसके पास से विशाल मेगा मार्ट चोरी हुई बाईक भी बरामद हुई। पकड़ा गया चोर जेल से छूटकर आया था और जेल से छूटने के दो दिन बाद ही उसने बाईक पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की छानबीन में जुटी चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान गूलरभोज रोड मोतीपुर दिनेशपुर निवासी आकाश मिस्त्री पुत्र मृत्युंजय मिस्त्री को मॉडल कालोनी तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाईक हुई। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। पूर्व में वह दिनेशपुर थाना क्षेत्र में तमंचे के साथ पकड़ा गया था। पकड़ा गया आरोपी 7 नवम्बर को ही जेल से छूटकर आया था। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि जेल से छूटने के बाद आरोपी ने दो दिन बाद विशाल मेगा मार्ट से गोकुल नगर बिलासपुर रामपुर निवासी प्रकाश मंडल की बाईक पर हाथ साफ कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Check Also
Close