Friday 23/ 05/ 2025 

दबंग की हैवानियत,लीची तोड़ने पर किशोर को बंधक बना बेहरमी से पीटापुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत
राज्य

मुरादाबाद से हल्द्वानी जा रही यूपी रोडवेज बस इंदिरा चौक पर पहुंच हुई खराब

बस में सवार यात्रियों ने जताई नाराजगी,बस में 31 यात्री सवार थे

रूद्रपुर। मुरादाबाद से हल्द्वानी जा रही यूपी रोडवेज बस रूद्रपुर आकर इंदिरा चौक पर खराब हो गयी। बस में सवार यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी। इस दौरान यात्रियों ने चालक परिचालक को जमकर खरी खोटी सुनाई। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद मंडल पीतलनगरी डिपो की बस बस संख्या यूपी 77 एएन 2081 मुरादाबाद से बुधवार सुबह को सवारी लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। बस रूद्रपुर में इंदिरा चौक पर पहुंची और बस अचानक खराब हो गई। परिचालक के मुताबिक बस में कुल 31 यात्री सवार थे। बस खराब होने पर यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ी। जिस पर उन्होंने बस चालक और परिचालक को खरी खोटी सुनाई। परिचालक ने बताया कि बस में सवार 31 यात्रियों में 11 यात्री रुद्रपुर के थे और अन्य हल्द्वानी के। उन्होंने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर की जाएगी। बस के खराबी होने की सूचना दी गई है।

Check Also
Close