Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
अपराध

मुख्य बाजार में अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ी,दो लोग गंभीर

कई अन्य लोग बाल बाल बचे, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार महिला चला रही थी, बाजार में लोगों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं

रुद्रपुर। मुख्य बाजार में एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को एक कार वीर हकीकत राय मार्ग से बड़ी तेज़ी से मुख्य बाजार में पहुंची और व्यापारी नेता बाबी टुटेजा की दुकान पर कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई।  कार की चपेट में दो लोग आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक जो फुटपाथ के पास पौधे बेचने वाला और एक अन्य है। घटना के दौरान बाजार में जाम की स्तिथि हो गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। घायलों को टुकटुक से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई अन्य लोग भी कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड काफी तेज थी थी और कार महिला चला रही थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के दौरान लोग हादसे को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे। वहां मौजूद लोग तो यहां तक कहते सुने गए कि पुलिस भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है। बाजार में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध होना चाहिए। ऐसा कहना घटना स्थल पर खड़े लोगों का है।

Check Also
Close