मुख्य बाजार में अनियंत्रित कार फुटपाथ पर चढ़ी,दो लोग गंभीर

कई अन्य लोग बाल बाल बचे, घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार महिला चला रही थी, बाजार में लोगों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं
रुद्रपुर। मुख्य बाजार में एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को एक कार वीर हकीकत राय मार्ग से बड़ी तेज़ी से मुख्य बाजार में पहुंची और व्यापारी नेता बाबी टुटेजा की दुकान पर कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार की चपेट में दो लोग आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक जो फुटपाथ के पास पौधे बेचने वाला और एक अन्य है। घटना के दौरान बाजार में जाम की स्तिथि हो गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। घायलों को टुकटुक से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई अन्य लोग भी कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड काफी तेज थी थी और कार महिला चला रही थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के दौरान लोग हादसे को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे। वहां मौजूद लोग तो यहां तक कहते सुने गए कि पुलिस भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है। बाजार में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध होना चाहिए। ऐसा कहना घटना स्थल पर खड़े लोगों का है।
