Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराधराज्य

3 राज्यों की पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात 50 हजार का ईनामी लुटेरा सागीर को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से दबोचा

गिरफ्तार ईनामी पर है उत्तराखंड में की एक लूट,अन्य राज्यों में 37 लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप,जेल की सलाखों के पीछे भेज कर ही रही उत्तराखंड पुलिस

 

रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार कर लिया । ईनामी की गिरफ्तारी को एसटीएफ एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले थी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली में दर्जनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात इनामी की गिरफ्तारी को 1 वर्ष से यूपी पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने को छिप रहा। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक टीम को विशेष कार्य योजना बनाकर शातिर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। एक सप्ताह पहले एसटीएफ को इस लुटेरे के संबंध में जानकारी मिली कि यह अपराधी वर्तमान में दिल्ली बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली थाना तरवाल नगर क्षेत्र में रह रहा। एसटीएफ की टीम को दिल्ली तरवाल नगर में भेजा। एसटीएफ ने ईनामी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि जिला ऊधम सिंह नगर,उत्तराखंड एवं जिला मुरादाबाद यूपी पुलिस ने लुटेरे पर 25-25 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की थी| इस 50 हजार शातिर ईनामी सगीर पुत्र यासीन थाना टांडा जनपद रामपुर यूपी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है| जिस पर ऊधम सिंह नगर में 1, यूपी के मुरादाबाद, रामपुर के विभिन्न थानों में 30 एवं दिल्ली में 7 कुल 38 अभियोग अभियोग पंजीकृत है| मुरादाबाद के थाना कुंदरकी, थाना भोजपुर, थाना कटघर, थाना मैनाठेर, दिल्ली के पुलिस स्टेशन उत्तम नगर, पुलिस स्टेशन मंडावली, पुलिस स्टेशन गाजीपुर,पुलिस स्टेशन साउथ रोहिणी, पुलिस स्टेशन सैदनगली में कई लूट,चोरी जैसे जघन्य घटनाएं हैं। उन्होंने बताया कि
11 मार्च 23 को बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की बाईक रोककर दो बदमाशों ने डरा धमका कर उससे 50 हजार रुपए, मोबाईल, पर्स लूट कर फरार हो गए थे। मामला पंजीकृत कराया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। इसके साथ ही 27 मारच 23 को मुरादाबाद में लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन पुत्र एबेज निवासी कुंदरकी मुरादाबाद को दिन दहाड़े बदमाशों 1,70000 रूपये लूट लिए थे। जिस संबंध में थाना कुंदरकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया | मुरादाबाद पुलिस ने भी 25 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों राज्यों की पुलिस गिरफ्तारी को लगी हुई थी। उत्तराखंड एसटीएफ ने ईनामी को दिल्ली से दबोच लिया। इस कार्रवाई में -इंस्पेक्टर अबुल कलाम,एसआई यादवेंद्र बाजवा,एसआई विद्यादत्त जोशी, एएसआई संजय मल्होत्रा,हेड कांस्टेबल संजय कुमार,महेन्दर नेगी, मोहन असवाल, वीरेंदर राणा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close