Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

पुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा

लाखों रुपए की आंकी गई है बरामद नशीली सामग्री की कीमत

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस टीम बांसफोड़न क्षेत्र में गश्त कर रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ तस्कर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनस पुत्र शरीफ निवासी वार्ड 22 काशीपुर बताया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे गत्ते का डिब्बा था। उसी में प्रतिबंधित 2400 कैप्सूल थे। पुलिस ने मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को भी बुला लिया। बरामद प्रतिबंधित दवाएं विभिन्न कंपनियों की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में कोतवाल अमर चंद शर्मा,एसएसआई अनिल जोशी,एसआई सुनील सुतेरी,सचिन कुमार,अमरदीप आदि शामिल रहे।

Check Also
Close