एंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पंपलेट चस्पा किए, लोगों से भी पूछताछ की
रुद्रपुर। एसएसपी के दिशा निर्देश में तथा प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पंपलेट चस्पा किए। इस मौके पर लोगों से पूछताछ की।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी ने बताया कि मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी और बाल श्रम के मुद्दों पर लोगो को जागरूक करना है। टीम ने बुराइयों के खिलाफ प्रभावी उपायों के प्रति सचेत करना था। उन्होंने बताया कि लोगों को बाल श्रम,मानव तस्करी के खतरों और प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाल श्रम के प्रति जागरूकता और इसके सामाजिक, शैक्षिक, और स्वास्थ्य पर प्रभावों की जानकारी दी गई। मानव तस्करी, बाल श्रम से बचने के उपाय और सहायता प्राप्त करने के संसाधनों टोल फ्री नम्बरों डायल 112, 1098, 1930, 108,) के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
टीम ने गुमसुदा चल रहे महिला, पुरुष के मामले में भी लोगो से पूछ ताछ की गई।
