Tuesday 20/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
राज्य

एंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पंपलेट चस्पा किए, लोगों से भी पूछताछ की

रुद्रपुर। एसएसपी के दिशा निर्देश में तथा प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पंपलेट चस्पा किए। इस मौके पर लोगों से पूछताछ की।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी ने बताया कि मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी और बाल श्रम के मुद्दों पर लोगो को जागरूक करना है। टीम ने बुराइयों के खिलाफ प्रभावी उपायों के प्रति सचेत करना था। उन्होंने बताया कि लोगों को बाल श्रम,मानव तस्करी के खतरों और प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाल श्रम के प्रति जागरूकता और इसके सामाजिक, शैक्षिक, और स्वास्थ्य पर प्रभावों की जानकारी दी गई। मानव तस्करी, बाल श्रम से बचने के उपाय और सहायता प्राप्त करने के संसाधनों टोल फ्री नम्बरों डायल 112, 1098, 1930, 108,) के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
टीम ने गुमसुदा चल रहे महिला, पुरुष के मामले में भी लोगो से पूछ ताछ की गई।

Check Also
Close