Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर दर्ज कराई थी शिकायत, मामला रुड़की का

रुद्रपुर। देहरादून की विजिलेंस टीम ने रुड़की के अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर विजिलेंस की ट्रैप टीम ने कार्रवाई की। विजिलेंस एसपी मिथलेश कुमार के मुताबिक शिकायत कर्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रूड़की में चल रहा था। जिसमें 24 मार्च 25 को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिये गये। जिस कारण उनके द्वारा 21 अप्रैल 25 को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई हेतु दिया गया था। उक्त पत्रावली पर कार्रवाई कराये जाने के एवज में अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है और ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई चाहता हैं। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सोमवार को पेशकार रोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी मकान नंबर 273 ग्राम कस्बा रुड़की हरिद्वार, को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये अपर तहसीलदार कार्यालय रुड़की से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने अभियुक्त के आवास की तलाशी ली और अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। साथ ही कहा कि अगर राज्य का सरकारी कर्मचारी अधिकारी किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत विजिलेंस के टोल फ्री नंबर दें।

Check Also
Close