पुलिस के लिए चुनौती बनी लापता छात्रा बरामद,आरोपी भी गिरफ्तार,जेल भेजने की कार्रवाई

रुद्रपुर। पिछले दिनों शहर से एक छात्रा लापता हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद छात्रा को एक युवक ले जाते हुए नजर आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक विवेचना चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह कर रहे। उन्होंने बताया कि आरोपी साहुबान थाना धामपुर बिजनौर यूपी निवासी उवैस अंसारी पुत्र मोहिनूउददीन, मूल निवासी स्योहारा बिजनौर है। वह पहले धामपुर लेकर भाग गया। वहां से दिल्ली ले गया। बाद गुजरात बड़ौदा ले गया। परिजनों पर दबाव बनाया गया। इसके बाद आरोपी छात्रा को लेकर धामपुर जा रहा। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रेलवे स्टेशन रोड पर है। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है और आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। चौकी प्रभारी के मुताबिक दोनों की दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर हुई।