एडिशन उप निरीक्षक और भाजपा नेता के बीच सड़क पर हाथापाई,घटना की वीडियो वायरल, पुलिस की भाजपा नेता को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई

एसएसपी ने लिया वायरल वीडियो को संज्ञान में,एडिशन एसआई को किया निलंबित,भाजपा नेता की गिरफ्तारी,अन्य की तलाश शुरू
रुद्रपुर। दिन दहाड़े एडिशन एसआई से भाजपा नेता का हाथापाई का वायरल वीडियो को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए एडिशन एसआई को निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी ओर संबंधित थानाध्यक्ष को आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के बाद आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फौजी मटकोटा निवासी एडिशन एसआई हरवीर सिंह पुलिस लाइन में तैनात है। दो-तीन दिन से वह डयूटी से अनुपस्थित चल रहा है। शुक्रवार दोपहर वह अटरिया रोड पर गये हुआ थे। वहां पर इस दौरान एक व्यक्ति से उनकी बहस हो गई। इसका पता चलते ही भाजपा के उत्तरी मंडल के महामंत्री राधेश शर्मा अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भाजपा नेता राधेश शर्मा की एडिशन एसआई से नोकझोंक हो गई। साथ ही एडिशन एसआई को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। यह देख कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच मारपीट की किसी ने वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामला चर्चाओं में आ गया। वायरल वीडियो एसएसपी मणिकांत मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एडिशन एसआई को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को एडिशन एसआई से मारपीट करने वाले भाजपा नेता राधेश शर्मा समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत करने के निर्देश दिए है। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। खाकी पर हाथ डालने में अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता को पुलिस कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। पुलिस अन्य आरोपियों को भी चिह्नित कर लिया है। तलाश की जा रही है।

