नशे की लत ने बनाया अपराधी फिर हुआ अपने ही साथियो का शिकार

पुलभट्टा पुलिस ने बंटी गोस्वामी हत्याकांड के तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार किए,एसएसपी ने किया खुलासा,तीनों को भेजा जेल
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने बंटी गोस्वामी के तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पाटल भी बरामद किया है। घटना का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया। एसएसपी ने बताया कि मृतक बंटी की पत्नी गुड्डी
ग्राम सतुईया ने थाना पुलभट्टा पुलिस को तहरीर दी पति बंटी 9 फरवरी 2025 को शाम लगभग 8 बजे से गुम है। काफी तलाश किया गया, मगर कोई पता नही चल रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर पर मामला पंजीकृत कर जाँच एसआई धीरज वर्मा को दी गई। सीओ सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। टीम ने पूछताछ को विपिन पुत्र रामबाबू ग्राम सतुईया पुलभट्टा,विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल, सूरज पुत्र शंकर लाल ग्राम सतुईया को हिरासत में लिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों की निशादेही पर बंटी का शव एक खंडर से बरामद किया और घटना मे प्रयुक्त पाटल व मृतक का मोबाईल बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ मे तीनों ने बताया चारों अच्छे दोस्त थे और नशा करने के आदी थे। चारों मिलकर अक्सर छोटी चोरियां,झपटमारी करते थे। उन पैसों से नशा करते रहते थे। कुछ दिन पहले भी चारों ने एक चलती गाडी से चावल का कट्टा चोरी किया था जिसे बेचकर 2500 रुपये मिले थे और वह 2500 रुपये सभी में बराबर बंटना था। लेकिन बंटी ने वो चावल का कट्टा बेचकर रुपये खुद रख लिये थे ,उनमें से कुछ नहीं दिया। बंटी से पैसे मांगे तो बंटी ने दबंगई दिखाते हुए पैसे देने से मना कर दिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों बताया कि तभी हम तीनों ने बंटी को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और 9 फरवरी शाम लगभग 8 बजे बंटी को नशा करने के लिए इन्द्रजीत के फार्म के पीछे सूनसान खंडहर वाले कमरे में ले गये। वहां चारो ने स्मैक,शराब का नशा किया। पैसे बंटी से मांगें तो पहले की तरह ही पैसे देने से मना कर दिया।तीनों के साथ गाली-गलौच करने लगा। बाद में पाटल से ताबडतोड बंटी की शरीर पर से कई प्रहार किए। कुछ देर में बंटी की मृत्यु हो गई। बंटी की तलाशी ली तो उसकी पैन्ट की जेब से एक मोबाइल मिला। मोबाइल कमरे के बाहर केले के पेड के नीचे फेंक दिया और पाटल भी वहीं पर झाडियों में छिपा दिया। तीनों का
अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, चौकी प्रभारी बरा पंकज कुमार,एसआई धीरज वर्मा, एएसआई प्रकाश चन्द,हेड कांस्टेबल फिरोज खान, धरमवीर सिह, चारू पन्त आदि शामिल रहे।