Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

पीसीएस अधिकारी के खाते से 1.84 लाख की ओनलाइन धोखाधड़ी

नगर निगम में एमएनए पद पर कार्यरत हैं,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के खाते से 1-84 लाख रूपये की ओनलाईन धोखाधड़ी कर ली। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 7 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनाधिकृत एक्सेस लेकर उनके खाते से कुल 29000 रूपये की धोखाधड़ी की गयी है तथा साथ ही उनकेे दूसरे बैंक एकाउंट से 7 फरवरी से 9 फरवरी तक कुल 1,55,000 रूपये की धोखाधड़ी की गयी हैं। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनके मोबाईल पर प्रथम द्श्टया किसी मैलवेयर को उनके मोबाइल फोन पर इस्टांल करके उनके बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने नंबर पर अनाधिकृत स्थानान्तरित करके ऐसा किया गया हैं। नगर आयुक्त ने आशंका जताते हुए कहा है कि उनके अन्य बैंक खातों से भी उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा
भविष्य में धोखाधड़ी की जा सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also
Close