Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

पुलिस ने चोरी का खुलासा किया,दो शातिर चोर गिरफ्तार

नगदी,मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद, एक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र और दूसरा कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र खेड़ा में किराए पर रहते

रुद्रपुर। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया है। पुलिस दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक फुलसुगी रोड बगवाड़ा निवासी मुन्नी देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जनवरी को उसकी दुकान का दरवाजा तोड़ कर नगदी, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सीओ निहारिका तोमर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों की निशानदेही पर मोबाइल फोन, नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राकेश यादव पुत्र धनी यादव निवासी नावेडा सेक्टर पथला गोल चौराहा पुरानी दिल्ली हाल किराएदार संजय नगर खेड़ा ट्रांजिट कैंप और दूसरे ने दिलीप उर्फ लुख्खा पुत्र प्रभु चरन निवासी ग्राम पैगा थाना देवरिया, जिला बरेली हाल किराएदार खेड़ा निकट अंबेडकर पार्क रुद्रपुर बताया। पुलिस ने दोनों को ट्रक पार्किंग के अन्दर स्थित फील्ड से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों शातिर चोरों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये शामिल रहे प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,वरिष्ठ उप निरीक ललित मोहन रावल,एसएसआई निरीक्षक नवीन बुधानी, एसआई जितेंद्र कुमार,एसआई मोहन चन्द्र जोशी,एसआई जितेंद्र खत्री,धर्मेंद्र मार्तोलिया,ललित मोहन,दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close