Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कर रही कार्रवाई

रुद्रपुर। 26 दिसंबर को अपह्त किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर 24 को वीर सिंह सैनी निवासी संपतपुर रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर पर धारा 140,(3) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया। बाद में पुलिस ने किशोरी के लापता होने की सूचना अपहृता में दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपह्त किशोरी को शिवा पुत्र शीतल पासवान निवासी ग्राम सम्पतपुर कोतवाली रुद्रपुर के पास से सकुशल बरामद किया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पोक्सो की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की का
जा रही है। पुलिस टीम में एसआई चन्दन सिंह बिष्ट
2-महिला कांस्टेबल माया,अजय रावत,दिनेश रावत आदि शामिल रहे।

Check Also
Close