Wednesday 21/ 05/ 2025 

इंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान
राज्य

उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवं पीपीएस रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी पहुंचे,कई बिंदुओं पर चर्चा,सतमुख” पत्रिका का विमोचन हुआ

रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति एवं पीपीएस रिटायर्ड ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक पुलिस लाइन देहरादून के सभागार में आयोजित हुई।कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत बन्दे मातरम से शुरू किया गया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी दीपम सेठ उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान पूर्व आईजी अध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस पेंशन कल्याण समिति पुष्पक ज्योति, जगदीश सिंह भंडारी अध्यक्ष पीपीएस रिटायर्ड वेल्फेयर एसोसिएशन जगदीश सिंह भंडारी, गणेश चंद्र पंत, उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र आर्य,कुलदीप सिंह असवाल, बीबीडी जुयाल,डीपी जुयाल, श्रीधर बडोला, जीपी नैनवाल समेत आदि मौजूद रहे। बैठक गत वर्ष की समीक्षा करने के बाद पुलिस विभाग के वर्ष 2024 में स्वर्गवास हुए 10 साथियों की स्मृति में दो मिनट का शोक व्यक्त किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आये 4 सदस्यों जिन्होंने उत्तराखंड पीपीएस एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। सभी का स्वागत किया गया। डी पी जुयाल,रमेश चंद्र जोशी, गीता प्रसाद नैनवाल,गणेश पन्त को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र देवली ने किया। सचिव जगदीश चन्द्र आर्य ने सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में पत्र प्रस्तुत किया। श एक दो सदस्यों के समाधान की प्रक्रिया गतिमान है और इस बर्ष 75 नये सदस्य बनाये गये जो अब संख्या 1100 तक पहुंच गई है। श्रीधर बडोला सचिव पीपीएस आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने संगठन की ओर से किए गए कार्यक्रम एवं लाभान्वित सदस्यों के संबंध में अवगत कराया। उपाध्यक्ष कल्याण समिति उत्तराखंड कुलदीप असवाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस पत्रिका में कुछ लाभदायक चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के शीघ्र भुगतान एवं क्रियान्वयन की सरलता के संबंध में बताया। अध्यक्ष उत्तराखंड पुलिस पेंशन कल्याण समिति पुष्पक ज्योति ने जिला स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के संबंध में एक अलग डेस्क बनाने,माह में थाना स्तर पर पेंशनर की बैठक बुलाने,त्रैमासिक स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक के स्तर से बैठक बुलाने,सेवानिवृत्ति सदस्य की मृत्यु होने पर स्थानीय थाने से एक प्रतिनिधि को भेजने आदि व्यवस्थाओं को अपनाने का सुझाव दिया। बैठक में कई बिंदुओं से डीजीपी को अवगत कराया गया l इस पर डीजीपी दीपम सेठ ने संगठन को आश्वस्त किया की आप लोगों की सभी समस्याओं का तरीके से निराकरण किया जाएगा l उन्होंने आने वाले समय में साइबर फ्रॉड संबंधित अपराधों के संबंध में पुलिस पेंशनरस की कार्यशाला आयोजित कराने पर बल दिया। इस दौरान इंद्रजीत सिंह रावत संपादक सतमुख पत्रिका द्वारा मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सतमुख” पत्रिका का विमोचन करवाया
गया।

Check Also
Close