Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

गदरपुर पुलिस ने यूपी निवासी एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए

पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा, मुकदमा दर्ज, जेल भेजने की कार्रवाई

रुद्रपुर। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गदरपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर के बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत काशीपुर क्षेत्र में एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में थाना गदरपुर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था रोकथाम और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश दौरान ग्राम प्रेमनगर से ग्राम अलखदेवी स्थित दूध डेयरी के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम कुलविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी नवाबगंज थाना बिलासपुर जनपद रामपुर यूपी बताया। पुलिस को तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। पिस्टल का लाइसेंस के मामले में जानकारी चाही तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
पुलिस टीम 1.थानाध्यक्ष जसवीर चौहान, एसआई पवन जोशी,एसआई नरेन्द्र कुमार, कुन्दन सिंह, गोरखनाथ आदि शामिल रहे।

Check Also
Close