Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

तीन युवकों ने दिन दहाड़े महिला से चाकू की नोंक पर सोने के जेवरात लूटे

कोचिंग से वापस घर लौट रही थी महिला को तीन युवकों ने रोडवेज के पास पीछा करते करते सब्जी मंडी के पास दिया घटना को अंजाम

रूद्रपुर। कोचिंग की क्लास कर घर वापस लौट रही महिला से रोडवेज के पास तीन युवकों ने चाकू की नोक पर ले जाकर उससे मंगल सूत्र व कानों के टॉप्स लूट लिए और फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी। जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र सुभाष नगर डिबडिबा निवासी पिंकी रानी पत्नी मनेन्द्र कहा है कि 12 दिसम्बर को वह महिन्द्रा इन्स्टिटूट निकट बालाजी द्वार से कोचिंग की क्लास करके वापस अपने घर जा रही थी। रास्ते में दोपहर करीब 12ः40 बजे रोडवेज स्टेशन के पास उसेे एक लड़का मिला उसने सरकारी अस्पताल का पता पूछा तो उसेे अस्पताल का पता बता दिया था। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद रोडवेज स्टेशन के सामने दूसरा लड़का उसके पास आकर बोला कि वह लड़का क्या बात कर रहा था तो उससे कहा कि वह अस्पताल का पता पूछ रहा था। इसके बाद वह लड़का उसकेे साथ साथ चलने लगा। इतने में पहले वाला लड़का भी आ गया। पीड़िता का आरोप है कि लड़के उससे बात बात करते सब्जी मण्डी के सामने पार धमकाते हुये ले गये और चाकू दिखाकर उसके गले का सोने का मंगल सूत्र और कान के सोने के टॉप्स उतरवा लिये और चले गये। उसने घटना की रिपोर्ट बाजार चौकी में दे दी थी, परंतु बाजार चौकी वाले कह रहे है कि घटना का क्षेत्र रम्पुरा चौकी में आता है और वही जाकर रिपोर्ट लिखवाओ। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले जल्दी पकड़े जाएंगे।

Check Also
Close