Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
राज्य

एसएसपी की काशीपुर में जनसुनवाई,कई फरियादियों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

पीड़ितों की समस्याओं को सुन निराकरण को संबंधित थाना प्रभारी को दिए निर्देश

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर में आयोजित होने वाले जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को एसएसपी ने काशीपुर क्षेत्र में आमजन और पीड़ितों के लिए जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में आये लोगों ने एसएसपी के सामने पारिवारिक विवाद,जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को उठाया। इस दौरान एसएसपी ने जनता द्वारा बताई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका निराकरण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कई समस्याओं को मौके पर भी निस्तारण किया। जन एसएसपी के सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह, इंस्पेक्टर विक्रम राठौर,थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह, थानाध्यक्ष केलाखेड़ा अशोक कुमार काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी, पेशकार इंस्पेक्टर एके सिं,, पीआरओ इंस्पेक्टर अमर चंद शर्म आदि मौजूद रहे।

दर्जनों पहुंचे फरियादी

एसएसपी के जन सुनवाई में दर्जनोंफरियादी आए। जिसमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण करने हेतु एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Check Also
Close