Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराधराज्य

नवविवाहिता ने गौला पुल से नीचे कूदी,मृत्यु

मौके पर पहुंची पुलिस,शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को,मामला थाना पुलभट्टा क्षेत्र का,ढाई

किच्छा। नवविवाहिता की गौला पुल से नीचे कूदने से मृत्यु हो गयी। वह अपने भाई व पिता के साथ मायके जा रही थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलभट्टा पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक
सतुईया निवासी 22 वर्षीय नेहा पत्नी मो. आसिफ का विवाह ढाई माह पूर्व ही हुआ था। मंगलवार को नेहा का मन मायके जाने को हुआ तो उसने अपने भाई आमिर को फ़ोन कर के बुला लिया। जब आमिर वहां आया तो नेहा जल्दी चलने की जिद करने लगी। जिस पर आमिर ने अपने पिता अकील अहमद को फ़ोन कर बुला लिया। पिता अकील अहमद के वहा पहुंचने के बाद लगभग साढ़े तीन बजे वह तीनों एक बाइक पर बैठ सिरोलीकला के लिए चल दिये। बताया जा रहा है कि पुलभट्टा थाना पार करने के बाद नेहा ने उल्टी आने की बात कह कर बाईक रुकवा ली। नेहा उलटी करने के बहाने गौला पुल की रेलिंग पर गयी और जब तक वहां खड़े उसके पिता और भाई कुछ समझ पाते तब तक नेहा नीचे कूद गई। नेहा के गौला नदी के पुल बसे नीचे कूदने पर वहां हड़कंप मच गया। अकील अहमद ने अपने दामाद मो. आसिफ को सूचना दी तो वह भी वहां पहुंच गया। नेहा को पहले निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से रेफर करने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। तब तक नेहा ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रात में मोर्चरी भिजवा दिया। नेहा की शादी को ढाई माह का समय होने के कारण बुधवार सुबह तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की। पुलिस विवाहिता के नदी में कूदने के कारणो की जांच कर रही है।

Check Also
Close