Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
राज्य

जिला पुलिस ने सुरक्षित सफर के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया

एसएसपी के निर्देश पर कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की पहल

रुद्रपुर।जिला पुलिस ने सुरक्षित सफर के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का अभियान शुरू कर दिया। ताकि धुंध कोहरा व खराब मौसम के दौरान कोई घटना न हो। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सभी थाना और यातायात प्रभारियों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के तहत
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस का विशेष अभियान चलाते हुये स्थानीय ट्रैक्टर,ट्रॉली चालकों, स्वामियों के साथ गोष्ठी कर वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके। साथ ही वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता बरतने एवम धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करने, सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाने एवं वाहन को धीमी गति से चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि यह अभियान जनपद में हर थाना क्षेत्र में चलाया गया। थानों में गोष्ठी भी आयोजित हुई। उधर थाना पंतनगर क्षेत्र में एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इधर सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट और टीएसआई धनपाल तनवार आदि ने भी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए। खास कर ट्रालियों में।

Check Also
Close