Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
राज्य

एसएसपी ने खोए फोन बरामद कर मोबाईल उनके स्वामी को सौंपें

मोबाईल मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया,32 लाख की कीमत के 235 फोन बरामद

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर एसओजी टीम ने विभिन्न जगहों से बरामद किए करीब 32 लाख कीमती मोबाईल उनके स्वामियों को सौंपेन। मोबाईल मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद कहा। एसओजी खोए हुए मोबाईल फोन समय-समय पर बरामद कर उनके स्वामियों को देती रही। इसी के तहत काशीपुर एसओजी टीम खोए और गुमशुदा मोबाईलों को सर्विलांस में लगाकर उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से 235 मोबाईल फोन बरामद किए। बरामद मोबाईलों की आनुमानित कीमती लगभग 32 लाख से अधिक की है। एसएसपी ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान बरामद मोबाईल फोन उनके स्वामियों को सौंपें। मोबाईल मिलने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close