Wednesday 21/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
राज्य

ठेली पर एक साल का मासूम लावारिस हालत में देख मौके पर भीड़ जमा हो गई

लोगों ने कोतवाली में पुलिस के सुपुर्द किया, पुलिस ने मासूम को सीडब्लूसी भेजा

रूद्रपुर। एसएसपी कैंप कार्यालय से चंद कदम एक होटल के समीप ठेली पर एक साल का मासूम लावारिस हालत में पड़ा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में कुछ लोग मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे। एसएसआई ने महिला दरोगा उस मासूम को लेकर सीडब्लूसी भेज दिया। बताया जा रहा है कि घंटों तक बालक को लेने के लिए जब कोई परिजन नहीं पहुंचा तो लोग उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बुधवार सुबह एक होटल के पास सड़क किनारे एक ठेली पर कुछ लोगों ने करीब एक साल का मासूम बालक ठंड में ठिठुरता हुआ देखा।काफी देर तक लोगों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब काफी देर तक उसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो पास ही खड़े कुछ लोगों ने बालक को देखा। काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा तो लोग उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि कुछ देर बाद एक महिला रोती हुई कोतवाली पहुंची। वह बच्चे की मां बता रही। उन्होंने बताया कि महिला के आने से पहले महिला दरोगा को उस मासूम को लेकर सीडब्लूसी भेज दिया। उस महिला को भी वही भेज दिया। उन्होंने बताया कि बाद में जानकारी मिली महिला रामपुर क्षेत्र निवासी हैं। उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए।

Check Also
Close