Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

नगला बाईपास हाईवे जंगल में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, हड़कंप

6 दिसंबर को घर से दुकान पर जाने की बात कह कर निकला था,शाम तक घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू की,शव की पहचान लालकुआं बिंदुखत्ता पूर्वी घोडानाला निवासी राकेश के रूप में हुई

रुद्रपुर। थाना पंतनगर कू जंगल हाथी कोरीडोर क्षेत्र में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की पहचान लालकुआं बिंदुखत्ता पूर्वी घोडानाला निवासी राकेश उर्फ हरपाल पुत्र खीम राज के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय राकेश उर्फ हरपाल पुत्र खीम राज की साइकिल की दुकान थी। छह दिसंबर को वह दुकान में जाने की बात कहते हुए घर से निकला था। शाम को वह घर वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार सुबह पंतनगर नगला बाईपास पर हाथी काेरीडोर क्षेत्र में किनारे जंगल में एक लाश पड़े होने की जानकारी किसी
राहगीर ने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा,एसआई अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही वन विभाग की टीम भी पहुंच गई‌ पुलिस के मुताबिक लाश पेट के बल पड़ी हुई थी। मुंह में मिट्टी लगी हुई थी। आशंका जताई कि हाथी के कुचलने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। मुंह से हल्का खून निकला था। प्रथम दृष्टया हाथी के कुचलने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उधर परिवार में कोहराम मच गया।

Check Also
Close