Friday 23/ 05/ 2025 

दबंग की हैवानियत,लीची तोड़ने पर किशोर को बंधक बना बेहरमी से पीटापुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत
अपराध

620 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

जनपद के थाना पुलभट्टा पुलिस की कार्रवाई

रुद्रपुर। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाये जाने के अभियान के तहत जनपद में पुलिस का नशे के खिलाफ कार्रवाई एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश में चल रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को सघन चैकिग के दौरान नदेली रोड बरी कट के पास पुलभट्टा क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद की। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा बताया । बरामद चरस 620 ग्राम है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि पैसो के लालच मे चरस बेचने का काम करता हूँ । बरा बाजार में बीडी तंबाकू का ठेला भी है।एक छोटा हाथी गाडी का ड्राईवर देकर जाता है जिसका नाम पता नहीं जानता। दस दिन में ठेले पर चरस देकर जाता है और वह थोक दाम में 1200 रुपये तौला के हिसाब से खरीदकर उसे 1600/- रुपये तौला के हिसाब से फुटकर में नशेडी लोगो को बेचने की बात बताई। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने कहा कि नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

तस्कर से बरामद सामान—-
1-620 ग्राम चरस
2-01 की पैड सैमसंग मोबाईल,540 रुपए।

टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,चौकी प्रभारी बरा पंकज कुमार,अनिल कुमार,दीपक विष्ट आदि शामिल रहे।

Check Also
Close