Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
राज्य

राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया

श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई प्रतियोगिता

रुद्रपुर। बिलासपुर रोड स्थित एक स्कूल की बालिकाओं ने शेर ए इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आयोजित 12वी सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के टीम रेगु इवेंट में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मिशिता राव , नंदनी देव, एवं आराध्या चौहान ने स्वर्ण पदक अर्जित कर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 16 से 21 नवंबर 2024 तक शेर इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स श्रीनगर जम्मू कश्मीर में भारत से सभी राज्यों के करीब 1500 से अधिक पेंचक सिलाट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रदेश टीम के मुख्य कोच अंकित सिंह ने बताया की तीनों विजेता खिलाड़ी पिछले 10 महीने से खेल का कड़ा अभ्यास कर रही थी। खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई और आज प्रदेश को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश के 75 से अधिक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड प्रदेश के खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण 10 रजत एवं 12 कांस्य पदक के साथ टोटल 45 पदक अर्जित किए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस वर्ष एतिहासिक प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also
Close