Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
अपराध

सुमित हत्याकांड का पांचवां अभियुक्त शिवम उर्फ जुड़ी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद

पुलिस ने मृतक की पत्नी और शिवम कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू की, तीन अभियुक्त कल जेल भेजे जा चुके हैं

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने लापता सुमित हत्याकांड का पांचवां अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर फावड़ा भी बरामद कर लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि लापता सुमित हत्याकांड में मुकदमा एफआईआर नंबर 575/2024 धारा 103(1)/238/61(2), 3/5 भारतीय न्याय संहिता में वांछित अभियुक्त शिवम कोली उर्फ जुड़ी पुत्र भूरेलाल कोली निवासी ग्राम शिवपुरा थाना सिरौली जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल सनसिटी कॉलोनी बर्फ फैक्ट्री रोड रम्पुरा रुद्रपुर को शनि मंदिर समीप प्रीत विहार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिवम की निशादेही पर घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त और मृतक की पत्नी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी एक अभियुक्त फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दें कि पुलिस ने सुमित हत्याकांड में तीन अभियुक्तों को कल जेल भेजे गए।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित रावल,एसएसआई नवीन बुधानी,चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश भट्ट,एसआई चंदन बिष्ट,महेंद्र कुमार,महेश राम,दिलीप कुमार आदि शामिल रहे।

Check Also
Close