Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
राज्य

पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ की धारा 81 के तहत चालान की कार्रवाई, हड़कंप

सार्वजनिक और भीड़भाड़ जगहों पर शराब पीकर हो हल्ला मचाने पर पुलिस की कार्रवाई

रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने सार्वजनिक और भीडभाड वाले स्थानों पर शराब पीकर हो हल्ला कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया। पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हो- हल्ला कर माहौल खराब करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए एसएसपी ने निर्देशित किया। बुधवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ रुद्रपुर निहारिका तोमर के दिशा-निर्देशन तथा एसएसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में कार्रवाई को 4 टीमे बनाकर अभियान चलाया गया। गठित टीम ने भीडभाड वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग की। चैकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीने व पिलाने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी को थाना लाया गया। एसएसआई ने बताया कि सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। उन्होंने बताया कि थाने लाए गए 18 लोगों का धारा-81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Check Also
Close