Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
अपराध

जनपद नैनीताल में एसटीएफ कुमाऊं का बड़ा धमाका,संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

तस्कर बड़ी मात्रा में नकली शराब के साथ गिरफ्तार, मौके से शराब बनाने का कैमिकल, उपकरण बरामद

रुद्रपुर। ड्रग्स व नकली उत्पाद,वस्तुएं-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ़ ने पुलिस और आबकारी विभाग के साथ जनपद नैनीताल में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एक तस्कर भी गिरफ्तार किया। नकली शराब की फैक्ट्री का संचालित थाना मुखानी क्षेत्र में हो रही। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पूर्व में उत्तराखंड व आबकारी विभाग में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति व नकली वस्तुओं/उत्पाद की रोकथाम को प्रदेश में ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देंशन में एसटीएफ की कुमायूँ टीम ने थाना मुखानी नैनीताल क्षेत्र में संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । टीम ने मकान के अंदर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम विशाल मंडल निवासी लालकुआं नैनीताल बताया। उन्होंने बताया कि टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना मुखानी क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। इसी सूचना पर एसटीएफ ने कार्रवाई की। मकान के अन्दर से भारी मात्रा में बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल,नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पिछले 1 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा था जो कि एक रिहायशी इलाका है। एसएसपी ने बताया कि नकली शराब का सरगना विशाल मण्डल के खिलाफ थान काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआँ व आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल टीम ने आबकारी कार्यालय वनभूलपुरा , हल्द्वानी में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इस कार्रवाई में एसटीएफ के आरक्षी महेन्द्र गिरि,आरक्षी किशोर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही

बरामदगी—–

  1. 72 लीटर तैयार नकली शराब ( 2 जेरीकेन )।
  2. 221 पव्वे नकली शराब 4 पेटी । 3. नकली शराब बनाने का कैमिकल/स्प्रिट 10लीटर।
  3. उत्तराखण्ड सरकार के होलोग्राम 418 ।
  4. बाजपुर गुलाब माल्टा देशी शराब के लेवल 314 ।
  5. खाली पव्वे व ढक्कन से भरे 06 कट्टे ।
  6. शराब की त्रीवता मापने का एल्कोमीटर 01।
  7. एक वाहन बिना नंबर अल्टो कार वह एक सफेद रंग की स्कूटी।
  8. इसके अलावा अन्य शराब बनाने के उपकरण ।

इस कार्रवाई में उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह,एसआई केजी मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत,महेन्द्र गिरि,किशोर कुमार,मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, दुर्गा सिंह,दीपक भट्ट,चालक संजय कुमार समेत
थाना मुखानी से एसआई
बलवंत कंबोज,रविंद्र खाती, शंकर सिंह रावत के अओ
हल्द्वानी आबकारी विभागः- आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट,कैलाश चंद्र जोशी,आनंद सिंह दोसाद,चालक महेश चंद्र जोशी शामिल रहे।

Check Also
Close