Saturday 24/ 05/ 2025 

दबंग की हैवानियत,लीची तोड़ने पर किशोर को बंधक बना बेहरमी से पीटापुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत
अपराध

छात्र की पिटारी कर उसे अगवा करने के प्रयास में नामजद मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

सिडकुल पुलिस ने आरोपी की छिपाने में मदद करने वाले कशीश खेड़ा और प्रवीण खेड़ा समेत अन्य के घरों में नोटिस चस्पा किया,भूमिगत

रुद्रपुर। ओमेक्स निवासी छात्र की पिटाई कर उसे अगवा करने के प्रयास के आरोपी की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर उस तक पहुंचने के लिए कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को छिपने में मदद करने और संरक्षण देने वाले प्रापर्टी डीलर समेत अन्य के घर में नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस ने जांच में सहयोग न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ओमेक्स कालोनी निवासी 17 वर्षीय माधव पुत्र राजेश चावला बीते दिनों सहपाठियों के साथ ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था। इसी बीच कार सवार युवकों ने उसकी पिटाई कर उसे अगवा करने का भी प्रयास किया था। शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपी फरार हो गए थे। मामले की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पीड़ित माधव के चाचा विनोद कुमार चावाला की तहरीर पर पुलिस ने तौहीद बेग समेत अज्ञात पर अपहरण का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक विवेचना में भूरारानी निवासी विवेक खेड़ा, राघव खेड़ा,आर्यन शर्मा के नाम भी प्रकाश में आए थे। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सीर गोटियां निवासी तौहीद बेग की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने रविवार देर रात तौहीद बेग के सीरगोटिया स्थित घर में दबिश दी तो वह घर में नहीं मिला।उसके कोर्ट में आत्मसमर्पण की आशंका जताई जा रही है। जिस पर पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास भी मुस्तैद है। पुलिस को जांच में भूरारानी निवासी कशिश खेड़ा पुत्र राम किशन खेड़ा, प्रापर्टी डीलर प्रवीण खेड़ा पुत्र सुग्रीव लाल को तौहीद बेग को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग अलग ठिकानों में छिपाने और उसे संरक्षण देने के तथ्य मिले है। जिसके आधार पर सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ प्रवीण खेड़ा, कशिश खेड़ा और विवेक खेड़ा के घर में नोटिस चस्पा किया है। चेतावनी दी गई है कि सिडकुल चौकी में अपने बयान दर्ज कर पुलिस को सहयोग करें।ऐसा न करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक पुलिस हाथ खाली हैं। सूत्र बताते हैं कि छात्र को मारपीट कर उसे अगवा करने के प्रयास में नामजद मुख्य आरोपी तौहीद बेग पुलिस के लिए चुनौती बना है।

Check Also
Close