Wednesday 21/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

बनवसा पुलिस,एसओजी, एएनटीएफ की नशे के सौदागरों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई

85 लाख कीमती 840 ग्राम स्मैक समेत यूपी के 4 स्मैक तस्कर दबोचे, राज्य की सीमा के रास्ते नेपाल लेकर जा रहे थे

चंपावत। थाना बनवसा पुलिस,एसओजी और एएनटीएफ यूनिट को संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलता मिली है। टीम ने नेपाल के रास्ते स्मैक की सप्लाई करने जा रहे यूपी के 4 स्मैक के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। चारों दो बाईकों पर सवार थे और बरामद 840 ग्राम स्मैक की कीमत 85 लाख की बताई जा रही है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को अभियान चलाया जा रहा। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत थानाध्यक्ष बनवसा लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में टीम में शामिल एएनटीएफ यूनिट ने चैकिंग के दौरान स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर यूपी नंबर की दो बाईकों पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया। चारों के कब्जे से 840 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत 85 लाख बताई जा रही है।
पुलिस टीम में एएनटीएफ यूनिट प्रभारी सोनू सिंह,एसआई जितेन्द्र सिंह बनवसा,हेड कांस्टेबल मतलूब खान एसओजी, एएनटीएफ गणेश सिंह,नवल किशोर,सूरज कुमार, गिरीश भट्ट,हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह,जगदीश कन्याल आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

इन जगहों के रास्ते से लेकर जाते हैं नेपाल —–
पुलिस पुछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को बताया वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट समेत पर्वतीय जगह तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचने की बात कही ।

गिरफ्तार तस्कर और बरामद स्मैक 1-मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी वार्ड 14, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, थाना बिसालपुर, जिला पीलीभीत, यूपी के कब्जे से बरामद 201 ग्राम स्मैक।

2-शिव ओम पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर के कब्जे से बरामद 245 ग्राम स्मैक।

3- रंजीत पुत्र रामदीन निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर के कब्जे से बरामद 209 ग्राम स्मैक।

4-अनिल कुमार पुत्र तेज राम निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहापुर यूपी के कब्जे से बरामद 185 ग्राम स्मैक।

Check Also
Close