Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
राज्य

बाईक की टक्कर से कावड़िये के घायल होने पर बवाल,हाइवे किया जाम

मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस,एसडीएम, एसपी सिटी भी पहुंचे, कांवड़ियों को जाम खोलने के लिए राजी करते

रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र देवरिया के पास बाईक की टक्कर से कावड़िया घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। इसके बाद गुस्साएं कावड़ियों ने हाइवे जाम कर दिया। हाईवे के जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम भी पहुंचे। उन्होंने भोले भक्तों से जाम खोलने की अपील की। पुलिस व प्रशासन की कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कावड़िये जाम खुलवाने को राजी हुए।
सोमवार सुबह कावड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर पीलीभीत उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसी दौरान बाईक ने
धर्मा मंडल निवासी ग्राम गबिया थाना माधो टांडा पीलीभीत उत्तर प्रदेश को टक्कर मार दी। बाईक की टक्कर से कावड़िये के घायल होने पर कावड़ियों में आक्रोश फैल गया। इससे गुस्साए कावंड़ियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवरिया में जाम लगा दिया। जाम की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी डा उत्तम सिंह नेगी, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा सहित आस पास का फोर्स मंगा लिया गया। बाद में प्रशासन जाम खुलवाने पर कावड़ियों को राजी करने के बाद जाम खुलवाने के प्रयास में जुटा है।

Check Also
Close