बस चालक ने ओवरटेक करने से रोका तो बाईक सवारों ने किए कई राउंड फायर, यात्रियों में मचा हड़कंप
मौके पर पहुंची उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस,उलझी सीमा विवाद में,सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक को बाईक सवार युवकों को पास न देना महंगा पड़ गया। चालक के मुताबिक बाईक सवार युवकों ने बस पर फायर कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और बाईक सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर रोडवेज बस रुद्रपुर से काशीपुर की ओर जा रही थी। बस में छह-सात सवारियां थी। काशीपुर हाइवे धौलपुर के पास तेज रफ्तार बाईक सवार जब बस को ओवरटेक करने लगे। लेकिन बाईक सवार युवक बस चालक के पास न देने पर वह भड़क गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद बाईक सवार युवकों ने जैसे तैसे बस को ओवरटेक किया और बस के आगे पहुंच बस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बस में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने भी बस को रोक लिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्र हो गए। इसी बीच बाईक सवार फरार हो गए। किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि चालक से जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हाइवे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर यूपी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस अभी घटना स्थल को लेकर उलझी हुई है। पुलिस के मुताबिक बस यूपी रोडवेज बस बरेली डिपो की है।