Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

बस चालक ने ओवरटेक करने से रोका तो बाईक सवारों ने किए कई राउंड फायर, यात्रियों में मचा हड़कंप

मौके पर पहुंची उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस,उलझी सीमा विवाद में,सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक को बाईक सवार युवकों को पास न देना महंगा पड़ गया। चालक के मुताबिक बाईक सवार युवकों ने बस पर फायर कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और बाईक सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर रोडवेज बस रुद्रपुर से काशीपुर की ओर जा रही थी। बस में छह-सात सवारियां थी। काशीपुर हाइवे धौलपुर के पास तेज रफ्तार बाईक सवार जब बस को ओवरटेक करने लगे। लेकिन बाईक सवार युवक बस चालक के पास न देने पर वह भड़क गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद बाईक सवार युवकों ने जैसे तैसे बस को ओवरटेक किया और बस के आगे पहुंच बस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बस में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने भी बस को रोक लिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोग एकत्र हो गए। इसी बीच बाईक सवार फरार हो गए। किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि चालक से जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हाइवे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर यूपी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस अभी घटना स्थल को लेकर उलझी हुई है। पुलिस के मुताबिक  बस यूपी रोडवेज बस बरेली डिपो की है।

Check Also
Close