Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड के सुपरवाइजर की उपचार के दौरान मृत्यु

16 फरवरी दोपहर को कंपनी में चोट लगने से घायल हुआ था, परिवार के लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर उठाए सवाल

रूद्रपुर। आवास विकास निवासी फैक्ट्री में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के मुताबिक आवास विकास निवासी 41 वर्षीय राकेश यादव पुत्र बाबू राम मलसा रोड स्थित एक कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाईजर के रूप में कार्यरत था। बीती 16 फरवरी को कंपनी में अज्ञात कारणों से सिर पर चोट लग गई। कंपनी प्रबंधन उपचार को सरकारी अस्पताल ले कर पहुंचे। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन राकेश को किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल ले गये। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर बगवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पहुंचे। पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के एक बेटा है। सूचना पर समाजसेवी सुशील गावा, पार्षद सौरभ बेहड़ समेत तमाम लोग मोर्चरी पहुंचे। मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन की भूमिका पर सवाल खड़े किए। परिजनों का कहना था कि घटना दोपहर की और परिजनों को कई घंटे बाद सूचना दी। वह लोग अस्पताल पहुंचे तो राकेश के सिर गंभीर चोट लगी थी। चोट लगने का कारण भी नहीं बताया गया।

Check Also
Close