साईबर थाने के पास मैदान में शव मिलने से पुलिस में हड़कंप
शव की शिनाख्त बागपत यूपी निवासी 58 वर्षीय मदन पाल के रूप में हुई, पूछताछ को कई संदिग्धों को बैठाया
रुद्रपुर। सिडकुल पुलिस चौकी क्षेत्र साईबर थाने के पास मैदान में शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सिडकुल चौकी पुलिस को पंतनगर साईबर थाना में पास एक मैदान में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर मिली। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त बागपत यूपी निवासी 58 वर्षीय मदन पाल पुत्र हरी सिंह के रूप में हुई। मदन शादी-पार्टी में कैटरिंग का काम करता था। मैदान में मंगलवार शाम एक शादी की पार्टी होनी है। इसको लेकर वहां टैंट आदि का काम चल रहा। मदन ने भी वह देर रात का काम किया और टेंट के किनारे बिस्तर लगाकर सो गया। मंगलवार तड़के तीन से पांच बजे के बीच वह एक अज्ञात वाहन बेक करने दौरान उनके उपर वाहन चड़ा दिया। हादसे में मदन की मौके पर मौत हो गई। यह देख चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरास्त में लिया है। उनसे पूछताछ कर अज्ञात वाहना चालक का पता लगा रही है। चालक का पता नहीं चल सका।