Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

सुभाष कालोनी का व्यापारी को रम्पुरा में दुकान में बंधक बना बेहरमी से पीटा,मामला पहुंचा पुलिस के पास

व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी भी चौकी पहुंचे, आरोपी पक्ष भी पहुंचा समर्थकों के साथ

घर से ले जाकर दुकान में बंद कर पीटने का आरोप

रुद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र में शहर के एक व्यापारी को घर से ले जाकर दुकान में बंधक बनाकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। बाद में यह मामला चौकी पहुंचा। कुछ देर बाद आरोपी पक्ष भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। व्यापार मंडल अध्यक्ष,महामंत्री, कोषाध्यक्ष चौकी पहुंचे। सुभाष कालोनी निवासी अखिलेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह उसकी अग्रवाल किराना स्टोर है। 12 फरवरी को रम्पुरा के कुछ लोग आए। आरोप है कि उक्त लोगों ने पत्नी से गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर मारपीट कर उताऊ हो गया ‌ पीड़ित के मुताबिक रात 10 बजे उसे दुकान से ले जाकर रम्पुरा अपनी दुकान पर ले गए। वहां पर दुकान में बंधकर बना कर पीटा। जबरन चोरी की बात कबूल करने को दबाव बनाया। आरोप है कि उसका मोबाइल छीन लिया। उसके गुम चोटें आई। बाद में उसे बड़ी मुश्किल से छोड़ा। पीड़ित बाजार पुलिस चौकी पहुंचा। वहां पर पुलिस को तहरीर दी। बाद में पीड़ित व्यापारी के समर्थन में व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी पहुंचे। थोड़ी देर में आरोपी पक्ष भी अपने साथ कई व्यापारी पदाधिकारी पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौकी पर आरोपी और पीड़ित पक्ष के समर्थन में पहुंचे व्यापारी मामले को निपटाने में लग गए ‌ चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस तहरीर पर जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

Check Also
Close