Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

युवक की धारधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या,सनसनी

शव गांव के पुराने खंडहर में छिपाया, पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर शव बरामद किया,शव पोस्टमार्टम को भेजा, मामला थाना पुलभट्टा क्षेत्र का

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र सतुईया में युवक की धारधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। उसके बाद शव
गांव के पुराने खंडहर में छिपा दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया और शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है। 27 वर्षीय बंटी गोस्वामी पुत्र स्व. सुरेश नाथ गोस्वामी निवासी सतुईया पुलभट्टा 9 फरवरी की रात अपने दोस्तो के साथ था। उसके बाद वह घर वापस नही लौटा तो पत्नी ने दोस्तो से जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह टाल गए। जिस पर पत्नी गुड्डी ने मंगलवार शाम पुलभट्टा थाने में शिकायत कर वियेश विपिन, सूरज निवासी सतुईया थाना पुलभट्टा पर शक जाहिर किया। पुलिस ने मंगलवार शाम शिकायत मिलने पर गुमशुदगी पंजीकृत करने के बाद जब दोस्तो को उठाया तो उन्होंने पूछताछ में सब कुछ उगल दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के किनारे खंडहर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पर धारधार हथियार से कई बार किये गए। एसओ पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पुलिस मृतक के शरीर पर घाव के निशान मिले थे। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। हत्या की वजह की जांच की जा रही है।

9 फरवरी को दोस्तों के साथ गया था , पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया

पुलिस के मुताबिक मृतक 9 फरवरी को तीनों दोस्तों के साथ गया था। शाम तक नहीं लौटा तो मृतक की पत्नी ने तीनों से जानकारी चाही तो तीनो ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर पत्नी को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद शव बरामद किया गया।

Check Also
Close