Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

विद्युत विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग ने एसएसपी को सौंपी तहरीर,स्मार्ट मीटर तोड़ने व कर्मियों को धमकी देने का आरोप

तहरीर में किसी का नाम नहीं है अज्ञात है, पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है

रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने गए विभागीय कर्मियों के साथ अभद्रता और मीटर तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड रुद्रपुर की ओर से एसएसपी को तहरीर सौंपी है। तहरीर में स्मार्ट मीटर तोड़ने और धमकी देने का आरोप लगाया है। विद्युत परीक्षण खंड रुद्रपुर ईई ने एसएसपी को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार को किच्छा क्षेत्र में विभाग के कर्मचारी रुद्रपुर से स्मार्ट मीटर लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि वहां पर कर्मियों ने मीटर छीनकर सड़क पर तोड़ दिए, साथ ही कर्मचारियों के अभद्रता और धमकी भी दी। विभाग की तरह से घटना की पूरी वीडियो भी एसएसपी को सौंपी है। अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विभाग के एजक्यटिव इंजीनियरिंग ने मीटर की पेटियां छीनने, मीटर सड़क पर फोड़ने और धमकी देने का वीडियो सौंप कर तहरीर दी है। फिलहाल विभाग की तरफ दी गई तहरीर पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। बता दें कि सोमवार को विभाग के कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किच्छा क्षेत्र में गये थे। स्मार्ट मीटर कर्मियों से छीन कर सड़क पर किसने तोड़े। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित हुई हैं। इसके बावजूद ईई विद्युत परीक्षण खंड रुद्रपुर ने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इधर किच्छा कोतवाल धीरेन्द्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला थाना पुलभट्टा क्षेत्र का है और कार्रवाई भी उसी थाने से होगी।

Check Also
Close