एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव उमंग 18, प्रभ गिल ने मचाई धूम

रुद्रपुर। रामपुर के प्रमुख संस्थान एपेक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिकोत्सव उमंग 18.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी रहे। रंगारंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंजाबी गायक प्रभ गिल द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई जिसने उपस्थित छात्र छात्राओं को झूमने पे मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा पाठक एवं डॉ शिवांगी सक्सेना के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ मंदीप सिंह ने अतिथिगणों का अभिवादन करते हुए संस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि बलदेव औलख ने संस्थान प्रबंधन एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. धीरज गुणवंत, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. लाजमीत कौर, स्वर्णिमा पांडे, आशा गंभीर,गौरव सक्सेना, गौरव कालरा, विक्रांत सहित समस्त फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।
