एसएसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण

स्थिति से निपटने के लिए संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मौजूद
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश से तीन पानी क्षेत्र,ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा,मुखर्जीनगर समेत अन्य जगहों पर जलभराव होने से पानी घरों घुस गया। बुधवार को एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की स्तिथि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने संबंधित थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फायर ब्रिगेड, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। एसएसपी के साथ आईपीएस अधिकारी सीओ सिटी निहारिका तोमर, इंस्पेक्टर भारत सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
