हैदराबाद निवासी दो लोगों पर प्लांट लगाने के नाम पर 80 लाख की ठगी

रूद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र मैट्रोपोलिस निवासी एक व्यक्ति से तेलंगाना हैदराबाद निवासी दो व्यक्तियों ने किच्छा बाईपास रोड़ पर प्लांट लगाने के नाम पर 80 लाख से भी अधिक रूपये की धोखाधड़ी कर लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरव लडवाल पुत्र स्व- नरेंद्र सिंह लाडवाल, निवासी मेट्रोपोलिस ने कहा है कि पीएनआर रेडडी और अशोक रेड्डी निवासी एमएलए कॉलोनी, हैदराबाद, तेलंगाना को अर्क निकालने हेतु फैक्ट्री लगानी थी ।वह दोनो दिल्ली और रुद्रपुर भी आये थे । उन्होंने यह दावा किया कि पीएनआर कुशल तकनीकी विशेषज्ञ और अशोक रेड्डी को हर्बल फार्मा बाजार और एक्सट्रैक्शन उद्योग का ज्ञान है। बैठकों के दौरान रुद्रपुर ( औद्योगिक क्षेत्र, खसरा संख्या 0627, किच्छा बाईपास रोड) में सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट लगाने के लिए राजी हो गये।दोनों ने उसे भागीदार के रूप में कंपनी में शामिल होने के लिए सहमत कर लिया। प्लांट लगाने के नाम पर कुल 1-21 करोड़ रुपये स्थान्तरित किये गए। इसके बाद उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाला विलायक निष्कर्षण संयंत्र खरीदने हेतु उस पर और सिद्धार्थ सिह पर धन जुटाने के लिए दबाव बनाया। लगभग 1-9 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया । ट्रिपल एलायंस बैंक खाते से लेनदेन की जांच करन पर पता चला कि पीएनआर रेड्डी ने बिना जानकारी के ट्रिपल एलायंस से एक कंपनी मैसर्स पॉवरथर्म को धनराशि हस्तांतरित की थी। हमें दिखाया गया कि 45 लाख रुपये की लागत वाले विभिन्न सहायक भागों को खरीदने के वर्क आर्डर विभिन्न विक्रेताओं को दिए गए थे। जब रेड्डी से कोटेशन, खरीद आदेश और चालान की प्रतियां मांगी, तो उन्होंने बहुत देरी के बाद कंपनी से संबंधित कुछ प्रतियां दीं। दस्तावेजों की पुष्टि की,तो पता चला पीएनआर रेड्डी और अशोक रेड्डी ने झूठे चालान बनाये थे जिसमें एक इकाई की कीमत 1-35 करोड़ रुपये दिखायी गयी थी। जबकि वास्तविक कीमत 96 लाख रुपये (जीएसटी सहित) थी। प्लांट लगाने के नाम पर धनराशि स्थान्तरित कराकर फर्जी बिल/ दस्तावेज बनाकर कुल 80 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गयी। थानाध्यक्ष आरएस डांगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।