Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
राज्य

किच्छा कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया होली के दिन दो बजे होगी जुमे की नमाज, त्योहार को आपसी सौहार्द पूर्व मनाने पर जोर

किच्छा। कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से होली के दिन जुमे की नमाज दो बजे किए जाने का निर्णय लिया गया। बुधवार शाम को एसपी सिटी डा उत्तम सिंह नेगी ने होली व रमजान का त्यौहार आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। बैठक में स्थानीय दोनों समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी की। इस दौरान लोगों ने कहा शहर हमारा है। यहां का सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। पूर्व में भी होली के पर्व पर रमजान का पर्व साथ आते रहे है और किच्छा में आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार संपन्न होते रहे है। प्रशिक्षु आइपीएस प्रभारी निरीक्षक निशा यादव ने होली के त्योहार पर पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। किसी तरह की दिक्कत सामने आने पर पुलिस को सूचित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बैठक में होली पर पानी व बिजली की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश जल संस्थान व उर्जा निगम को दिए गए। बैठक में पूर्व में आई दिक्कतों काे साझा करते हुए लोगों ने पुलिस के सामने अपनी बात रखी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक निशा यादव ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक का संचालन करते ऊनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने लोगों ने त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ  मनाने की अपील की। त्योहार पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं। इस दौरान तहसीलदार जीसी त्रिपाठी, पंंडित नकद शर्मा, पंडित ब्रह्मानंद शर्मा, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, अब्दुल रशीद जक्कू,अरुण तनेजा, जगरुप सिंह गोल्डी, धनीराम, दर्शन सिंह, अकील अहमद समेत एसएसआई सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close