Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
राज्य

धूमधाम से मनाया गया पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) का होली मिलन समारोह कार्यक्रम

विधायक शिव अरोरा,महापौर विकास शर्मा, पीपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने किया शुभारंभ

सांसद अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि पहुंच कार्यक्रम की सराहना की

रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) की ओर से आयोजित होली मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कलाकारों समेत परिषद से जुड़े पत्रकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के कई पत्रकारों ने होली गीत व फिल्मी गाने प्रस्तुत किए‌। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पहुँचे नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम की सराहना की और होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व पत्रकार प्रेस परिषद केभारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नेत्रपाल मौर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कलाकारों ने गढ़वाली-कुमाउंनी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं। पत्रकारिता जगत को एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी व जिला महामंत्री महेंद्र पोपली संचालन परिषद के नोएडा से आये सईद अब्बास ने की‌।इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़,महानगर अध्यक्ष, परमपाल सुखीजा, अमन सिंह समेत सुरेंद्र गिरधर, बरित सिंह, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close