Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

दो वांछित ईनामी गौ तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

दो गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए जा चुके हैं

रुद्रपुर। पुलिस मुख्यालय देहरादून से वांछित,इनामी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ़्तारी को चलाये गए अभियान के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश व एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में गठित कोतवाली काशीपुर पुलिस ने दर्ज एफआईआर नंबर 95/2025 धारा 109बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट 3/11 गौ वंश संरक्षण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित और ईनामी अभियुक्त अफजाल व इक़बाल को गढ़ीनेगी से मालधन को जाने वाली सड़क पर नत्थनपीर को जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। बता दें कि काशीपुर पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर घायल हो गए थे और पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस उक्त दोनों को जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार दोनों गौ तस्कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों पर ईनाम घोषित किया।

गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त
१- अफजाल पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी पक्काकोट थाना काशीपुर।
२- इकबाल पुत्र अब्दुल गफूर निवासी फ़तेउल्लागंज ठाकुरद्वारा काशीपुर ।

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा,सौरभ भारती चौकी प्रभारी प्रातपपुर,एसआई देवेंद्र सामंत,दीपक जोशी,नरेंद्र बोरा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close