जनपद को भयमुक्त और अपराध मुक्त करने को एसएसपी का एक और सराहनीय कदम

सीसीटीवी कैमरे से लैस हुई जनपद की अंतरराज्यीय सीमा और संवेदनशील इलाके
लाइव कैमरों की निगरानी पुलिस कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर रुद्रपुर से की जा रही है 24 घंटे निगरानी
रुद्रपुर। शुक्रवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सीसीटीवी,डायल 112 एवं डीसीआर का निरीक्षण। एसएसपी के प्रभार ग्रहण करने से पूर्व सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में 450 सीसीटीवी कैमरा ही लाईव थे। आज लक्ष्य 450 से 2000 कैमरे करने का है। 2000 कैमरो के लक्ष्य के दृष्टिगत एसएसपी ने आमजनता की सुरक्षा में विशेष रुचि दिखाकर सीसीटीवी कैमरो की आवश्यकता व महत्व को समझ कर सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में 450 कैमरो के स्थान पर 1268 कैमरे लाईव कर दिए हैं। आमजन की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरो की संख्या को और अधिक बढाने के लिये कई कंपनियों से वार्ता प्रचलित है। आये दिन होने वाले दुर्घटनाए, गुमशुदगी,चोरी,सामान खोने, ओटो,बस में छूटने की सूचना पर सीसीटीवी मांनिटरिंग ड्यूटी पर लगे स्टाफ उक्त सामान को सर्च (खोजबीन) व जाँच पडताल कर जनता को उपलब्ध कराया जाता है। एसएसपी के मुताबिक सीसीटीवी स्टाफ हरसम्भव प्रयास किया जाता है। कि उक्त घटना घटित होने पर त्वरित गति से आमजनता को सूचना उपलब्ध करायी जा सके।
जनपद में बड़ी बड़ी घटनाओं के त्वरित खुलासे में जैसे थाना पंतनगर क्षेत्र में हुआ ब्लाइंड मर्डर ,नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुई लाखों की लूट, सितारगंज में बंद घरों में हुई लाखों की चोरी, कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में रोडवेज बस पर फायरिंग की घटना , थाना सितारगंज में दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले समेत जनपद में घटित कई अन्य अपराधिक घटनाओं के आरोपियों पहचान एवं गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका रही। एसएसपी ने बताया कि भविष्य में कंट्रोल रूम को और मजबूत किया जाएगा।
सीओ संचार मठपाल की देखरेख में कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों का इंस्टाल का संचालन हो रहा
रूद्रपुर। एसएसपी के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल करने तथा कंट्रोल रूम से संचालन करने की कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक संचार आरडी मठपाल व प्रभारी सीसीटीवी एसआईपीटी उमेश बनलेखी द्वारा स्टाफ को लगातार सीसीटीवी मांनिटरिंग का गहनता से प्रशिक्षण देकर असामजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व खोये पाये की रिकवरी का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिस कारण आज इन्टिग्रेटेड कमांड कन्ट्रोल सेंटर रुद्रपुर एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के निर्देशन में उत्कृष्ठ रुप से संचालन हो रहा है।