Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
राज्य

किच्छा कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर

विधायक बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेस ने फूंका पुतला, जल्दी न हटाए गए तो आंदोलन का ऐलान

रुद्रपुर। सहकारिता चुनाव के दौरान कांग्रेस एजेंट सरवर यार खान को उठाने के विरोध में कांग्रेस ने कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक रोष व्यक्त किया। कांग्रेस ने कोतवाल को न हटाने पर पुलिस मुख्यालय में प्रदर्शन का भी एलान किया। गुरुवार को
विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने कोतवाल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कोतवाल को हटाने को एसएसपी से मांग की। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि कोतवाल को नही हटाया गया तो वह 1 मार्च को सीओ किच्छा कार्यालय पर उसके बाद 6 मार्च को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। विधायक बेहड़ ने कहा कि उसके बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई तो वह पुलिस मुख्यालय देहरादून में प्रदर्शन के साथ सीएम आवास पर प्रदर्शन करेंगे। किच्छा विधानसभा को टारगेट बना कर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस की प्रयोगशाला नही बनने दिया जाएगा। जितना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाएगा कांग्रेस की आगे जीत उतनी सुनिश्चित होती जाएगी। विधायक बेहड़ का आरोप है कि किच्छा कोतवाली भ्रष्टाचार का अड्डा बनती जा रही है। जल्द ही वह किच्छा कोतवाली का सच जनता के सामने लाएंगे। इस दौरान तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Check Also
Close