Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
राज्य

एनएच 74 पर कांवड़ियों का हंगामा, जाम,पुलिस से नोंक झोंक

पुलिस को जाम खुलवाने में छूटे पसीने, कई घंटे बाद कांवड़िए माने,
एक कांवड़िए को किसी वाहन ने मार दी थी टक्कर, इससे गुस्साए गये थे कांवड़िए

रूद्रपुर। एनएच 74 पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवरिये को किसी वाहन को टक्कर मारने के बाद बाद कांवरियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के चलते हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।इस बीच कांवड़ियों और पुलिस के बीच नोंक झोंक हो गई। पुलिस ने कई घंटे बाद में कांवरियों से बातचीत कर मार्ग को वन वे कर जाम तो खुलवाया गया। लेकिन वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे एक कांवरिये को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कांवरिया को चोट आ गई। इससे गुस्साए सैकड़ों कांवरियों ने हाईवे पर पर जयघोषों के साथ जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी एसएसआई ललित मोहन रावल, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की। कांवड़ियों का कहना था कि पुलिस प्रशासन से पूर्व में ही किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए महाशिवरात्रि पर काशीपुर मार्ग की यातायात व्यवस्था को वन वे करने की मांग की थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिसके परिणामस्वरूप कांवरियों के साथ सड़क हादसे हो रहे है। इस दौरान पुलिस और कांवड़ियों के बीच नोंक झोंक हुई। धक्का मुक्की की हो गई। पुलिस के समझाने के बाद कांवड़िए माने। इसके बाद पुलिस यातायात को वन वे तो कर दिया गया। लेकिन जाम खुलवाने और वनवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने में पुलिस को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर काफी लम्बा जाम लगने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानियों से जूझना पड़ा। बता दें कि सोमवार को भी किच्छा रोड पर कांवड़ियों ने जाम लगा दिया था।

Check Also
Close