कांवड़ मेला के अवसर पर एसएसपी पहुंचे कांवड़ियों के बीच

एसएसपी ने काशीपुर से खटीमा तक कांवड़ यात्रियों के पंडालों में पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना, कावड़ियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया, अधीनस्थों को कांवड़ यात्रियों को यातायात व्यवस्था ,सुरक्षा,हर संभव सहायता के निर्देश
रुद्रपुर। काँवड मेला के दृष्टिगत एसएसपी मणिकांत मिश्रा अधीनस्थों को कावड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के समुचित प्रबंध, श्रद्वालुओं की हर सम्भव सहायता के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने स्वयं कांवड़ियों के बीच पहुंच उनकी कुशल-क्षेम पूछी। जिला पुलिस की मददगार छवि तथा यात्रा व्यवस्था की कावड़ियों ने बहुत प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया। मंगलवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के लिए हाईवे पर जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया है। इसी बीच एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी कांवड़ियों के बीच पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों की कुशलक्षेम पूछने के बाद उन्हें फल, फ्रूटी वितरण की। इस दौरान एसएसपी ने काशीपुर से लेकर खटीमा तक लगे पंडालों में पहुंचे। उन्होंने अधीनस्थों को कांवड़ियों के लिए हर संभव सहायता के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।
