नानकमत्ता क्षेत्र में लूटकांड का मास्टरमाइंड जोगा सिंह उसके दो साथी गिरफ्तार,कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी समेत 30 हजार की नगदी बरामद

पीड़ित के घर पर दूध देने का काम करता था लूट का मास्टरमाइंड जोगा सिंह
घटना को अंजाम देने में शामिल दो अभियुक्त पूर्व में किए जा चुके है गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस और एसओजी ने नानकमत्ता क्षेत्र में हुई लूट के मामले में मास्टरमाइंड समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से लूटे गए जेवरात व 30 हजार की नगदी भी बरामद की। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 14 फरवरी 2024 को घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थाना अध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम अभियुक्तों का पता लग रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी की लूट करने वाले अभियुक्त नानकमत्ता क्षेत्र में दोबारा आने वाले हैं। उनमें एक व्यक्ति ने लूट की थी और उसके पास नकदी और ज्वेलरी रखी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना पर विश्वास करते हुए नवोदया गांव क्षेत्र की ओर जाने वालों की संदिग्धता के आधार पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक बाईक पर सवार दो नवोदया गांव से हाईवे की ओर भागे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायर में दोनों अभियुक्तों के पैरों पर गोली लगी थीं। पूछताछ में दोनों ने अली जमा पुत्र अहमद निवासी गांव बड़ो थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर यूपी और जुबेर उर्फ बबलू पुत्र अनीश निवासी सोरहा थाना फतेहगंज जिला बरेली बताते हुए लूट की घटना में नवोदया गांव के रहने वाले जोगा सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी ग्राम सिद्धा नवोदय थाना नानकमत्ता के कहने पर की है। जोगा सिंह रईस अहमद के घर पर कभी दूध देने का काम करता था तथा उसके घर में आना जाना था। इसलिए उसको घर के अंदर की सारी जानकारी थी। रईस अहमद कब घूमने जाते हैं कब उनकी पत्नी घर पर अकेली रहती है। पूरी जानकारी जोगा सिंह ने ही बताई थी। रईस अहमद की पत्नी को हथियार दिखाकर चुप रहने को कहा और उसका मुंह बांधकर चारपाई पर बैठा दिया था। ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि जोगा सिंह व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी। 19 फरवरी 2025 को एसओजी रुद्रपुर व थाना नानकमत्ता की टीम को सूचना मिली कि मेरठ वाला बदमाश हिस्से की ज्वेलरी लेने के लिए जोगा सिंह, नरेंद्र कुमार के पास थाना किच्छा क्षेत्र में कहीं आने वाला है। सूचना पर टीम ने थाना किच्छा क्षेत्र में चैकिंग अभियान शुरू किया तो फरार तीनों अभियुक्तों को थाना किच्छा क्षेत्र स्थित चीनी मिल ग्राउंड के पास एक पुराने मकान से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कब्जे से लूटे गए जेवरात और नगदी बरामद की। गिरफ्तार करने में पुलिस टीम
एसओजी प्रभारी संजय पाठक मय टीम के अलावा प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेंद्र कुमार,थाना नानकमत्ता पुलिस टीम शामिल रही।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जोगा सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता।
2-गुलजार पुत्र चाँद निवासी जूलेड़ा थाना सरधना जनपद मेरठ यूपी।
3-नरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र स्व. विजयपाल निवासी मीना बाजार, थाना बनबसा जनपद चम्पावत।
इंसेट
लूटकांड का जोगा सिंह ही मास्टरमाइंड, इसी के कहने पर बनाई थी घटना को अंजाम देने की योजना
रुद्रपुर। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त जोगा सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह नानकमत्ता का ही रहने वाला है। वह रईस अहमद के परिवार को अच्छी तरह जानता है। उसके घर में उसका आना-जाना भी है और पहले रईस अहमद के घर पर दूध भी दिया करता था। दोनों सरकारी नौकरी से रिटायर हैं।उसके मन में लालच आ गया था। उसने नरेंद्र कुमार जो बनबसा का रहने वाला है और पहले स्थानीय पुलिस के लिए मुखबिरी भी करता था। किच्छा क्षेत्र स्थित अपने उक्त मुकदमे में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके अपने साथी अली जमा और जुबेर उर्फ बबलू को किच्छा बुलाया। नरेंद्र कुमार ने बदमाश गुलजार को मेरठ से बुलाया। पूरी प्लानिंग जोगा सिंह की ही थी। पूछताछ में नरेंद्र पुलिस के लिए मुखबिरी करता था।
पकड़े गए तीसरे अभियुक्त गुलजार ने पूछताछ पर बताया कि वह मेरठ के सरधने का रहने वाला है वह पूर्व में थाना सरधना से हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है और एक बार थाना सरूरपुर जनपद मेरठ से 307 के अभियोग में जेल जा चुका है। वह नरेंद्र कुमार के कहने पर पहले खटीमा आया था उसके बाद नरेंद्र कुमार उसे जोग सिंह के साथ किच्छा लाया। पांचों ने मिलकर योजना बनाई।