जिला मुख्यालय की एक कालोनी में गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम का छापा

प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार,जेल भेजने की कार्रवाई शुरू
रुद्रपुर। गौवंश स्क्वायड संरक्षण टीम ने जिला मुख्यालय पर एक कालोनी में छापा मारकर प्रतिबंधित मांस समेत एक गिरफ्तार किया है। टीम प्रभारी की ओर से आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गौवंश स्क्वायड संरक्षण टीम प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह के नेतृत्व में टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि रेशम बाडी एक दुकान में गौ मांस बेचा जा रहा है। जल्द पहुंचे। टीम ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए दुकान में छापा मारा। इस दौरान टीम ने एक को गिरफ्तार किया। उसके पास से गौ वंशीय पशु का मांस मय काटने के उपकरण समेत प्रतिबंधित मांस बरामद किया। 5050 रूपये भी बरामद किए गए। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाया गया। 1 पूछताछ में उसने अपना नाम अलीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड 13 मौहल्ला रेशमबाडी थाना रुद्रपुर बताया । पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसके पास से करीब 16 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। टीम प्रभारी प्रवीण सिंह,हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, महेश राणा,राजकुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।